नई दिल्ली।
फ्यूचर प्लानिंग सब करते हैं। अपने रिटायरमेंट का प्लान भी सब ढूंढते हैं। लेकिन, अक्सर लोगों को सही टूल का नहीं पता होता। अगर आपको अपना रिटायरमेंट की चिंता है तो आपकी पत्नी ये प्रॉब्लम सॉल्व कर सकती है। पत्नी के नाम पर अगर आप ये स्पेशल अकाउंट खोल देंगे तो समस्या हल हो जाएगी। नेशनल पेंशन सिस्टम या नेशनल पेंशन स्कीम (NPS)ऐसी ही स्कीम, जिसमें सिर्फ आप नहीं बल्कि आपकी पत्नी भी पैसा बनाने में मदद कर सकती है। NPS अकाउंट पत्नी को 60 साल की उम्र में एकमुश्त रकम देगा। इसके अलावा हर महीने पेंशन (Pension) का फायदा मिलेगा। NPS Account का सबसे बड़ा बेनिफिट ये है कि हर महीने कितनी पेंशन चाहिए ये आप खुद तय कर सकते हैं। इससे 60 की उम्र में पैसे की टेंशन नहीं होगी।
NPS में सुविधानुसार हर महीने या सालाना पैसा जमा करने का ऑप्शन मिलता है। 1,000 रुपए से भी पत्नी के नाम पर NPS अकाउंट खोल सकते हैं। 60 वर्ष की उम्र में NPS अकाउंट मैच्योर हो जाता है। नए नियमों के तहत आप चाहें तो वाइफ की उम्र 65 साल होने तक NPS काउंट चलाते रहें।
ऐसे बनेगा पैसा
मान लीजिए आपकी पत्नी की उम्र अभी 30 साल है और आप हर महीने 5000 रुपए NPS अकाउंट में जमा करते हैं। आपकी सालाना इन्वेस्टमेंट 60 हजार रुपए होगी। 30 साल तक निवेश जारी रखिए. कुल मिलाकर आपका इन्वेस्टमेंट होगा 18 लाख रुपए। लेकिन पैसा अब बनेगा। रिटायरमेंट के वक्त आपके पास कुल 1,76,49,569 रुपए का बड़ा फंड तैयार होगा। इसमें 1,05,89,741 रुपए तो सिर्फ ब्याज से मिलेंगे। यहां हमने औसतन ब्याज 12 फीसदी रखा है। अब काम करता है कंपाउंडिंग (Compounding), निवेश भले ही 18 लाख हो लेकिन कम्पाउंडिंग आपके पैसे को पौन दो करोड़ रुपए (1,76,49,569 रुपए) से ऊपर ले गया।
पेंशन का फॉर्मूला ऐसे होगा तय
NPS Account का यही सबसे बड़ा बेनिफिट है कि आपको पेंशन कितनी चाहिए ये आप खुद तय कर सकते हैं। 60 की उम्र में जब आपकी पत्नी का अकाउंट मैच्योर होगा तो आपको 1,05,89,741 रुपए एकमुश्त मिल जाएंगे। ये वो ही पैसा है जो ब्याज से बनाया है। बाकी 70,59,828 एन्युटी प्लान में निवेश करें। एन्युटी को हमने मिनिमम 40 फीसदी ही रखा है। सालाना एन्युटी रेट 8 फीसदी रखा है।
ये है कैलकुलेशन
- उम्र- 30 साल
- निवेश की कुल अवधि- 30 साल
- मंथली कंट्रीब्यूशन- 5,000 रुपए
- निवेश पर अनुमानित रिटर्न- 12 फीसदी
- कुल पेंशन फंड- 1,76,49,569 रुपए (मैच्योरिटी पर)
- 70,59,828 रुपए का एन्युटी प्लान (40%)
- अनुमानित एन्युटी रेट 8 फीसदी
- मंथली पेंशन- ₹47,066