Tuesday, January 21, 2025
Homeदेश-विदेशसावधानः अगर दिखे ऐसे लक्षण तो हो जाये सतर्क, हो सकता है...

सावधानः अगर दिखे ऐसे लक्षण तो हो जाये सतर्क, हो सकता है डेंगू

मानसी शर्मा, सिरसा।

डेंगू बुखार एक जानलेवा खतरनाक बीमारी है। ऐसा नही है कि इसका इलाज नही है लेकिन अगर समय पर इसका पता नही चले तो रोगी की जान के लिए यह बीमारी गंभीर खतरा भी बन सकती है। सिरसा जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलजिंदर सिंह ने डेंगू बुखार के कारण, लक्षण, निदान और इलाज के बारें में विस्तार से बताया है। उनका मानना है कि इस बीमारी में सतर्क रहने की ज्यादा आवश्कता है। डॉ. बलजिंदर सिंह का कहना है कि डेंगू बुखार एक कष्टदायक, शरीर को दुर्बल करने वाला मच्छर जनित रोग है और जो लोग दूसरी बार डेंगू वायरस से संक्रमित हो जाते हैं उनमें गंभीर बीमारी विकसित होने का काफी अधिक जोखिम होता है। डेंगू बुखार के लक्षणों में तेज बुखार, शरीर पर दाने, सिरदर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द शामिल हैं। कुछ गंभीर मामलों में रक्तस्राव और सदमा होता है, जो जीवन के लिए खतरा हो सकता है।

डेंगू बुखार के कारण

डेंगू बुखार चार निकट संबंधी डेंगू विषाणुओं में से किसी एक के कारण होता है। ये विषाणु उन विषाणुओं से संबंधित हैं जो वेस्ट नाइल संक्रमण और पीत ज्वर का कारण बनते हैं। संक्रमित व्यक्ति के आसपास रहने से आपको डेंगू बुखार नहीं होता है। इसके बजाय डेंगू बुखार मच्छर के काटने से फैलता है। जब संक्रमित मच्छर किसी अन्य व्यक्ति को काटता है तो वायरस उस व्यक्ति के रक्तप्रवाह में प्रवेश कर जाता है और संक्रमण का कारण बनता है। अगर आपको दूसरी, तीसरी या चौथी बार डेंगू बुखार होता है तो गंभीर डेंगू बुखार होने का खतरा बढ़ जाता है।

डेंगू बुखार के लक्षण

डेंगू बुखार के लक्षण, जो आमतौर पर संक्रमण के चार से छह दिन बाद शुरू होते हैं और 10 दिनों तक रहते हैं, इसमें शामिल हो सकते हैंः-
-अचानक तेज बुखार (105 डिग्री)
-गंभीर सिरदर्द
-आँखों के पीछे दर्द
-गंभीर जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द
-थकान
-जी मिचलाना
-उल्टी आना
-दस्त होना
-त्वचा पर लाल चकत्ते, जो बुखार आने के दो से पांच दिन बाद दिखाई देते हैं
-हल्का रक्तस्राव (जैसे नाक से खून बहना, मसूड़ों से खून आना, या आसान चोट लगना)

डॉ. सिंह ने बताया कि कभी-कभी, डेंगू बुखार के लक्षण हल्के होते हैं और यह फ्लू या अन्य वायरल संक्रमण के लक्षण हो सकते हैं। छोटे बच्चों और जिन लोगों को पहले कभी संक्रमण नहीं हुआ है, उनमें बड़े बच्चों और वयस्कों की तुलना में हल्के मामले होते हैं। हालांकि उनमें गंभीर समस्याएं विकसित हो सकती हैं। इनमें डेंगू रक्तस्रावी बुखार, तेज बुखार, लसीका और रक्त वाहिकाओं को नुकसान, नाक और मसूड़ों से खून बहना, यकृत का बढ़ना (लिवर बढ़ना) और परिसंचरण तंत्र या वाहिकातंत्र की विफलता जैसी दुर्लभ जटिलता शामिल है। लक्षण बड़े पैमाने पर रक्तस्राव, सदमा और मृत्यु में बदल सकते हैं। इसे डेंगू शॉक सिंड्रोम कहा जाता है।

उन्होंने बताया कि कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों और दूसरी बार या बार-बार हो रहे डेंगू के संक्रमण वाले लोगों को डेंगू रक्तस्रावी बुखार विकसित होने का अधिक खतरा माना जाता है। गंभीर डेंगू बुखार तब होता है जब आपकी रक्त वाहिकाएं क्षतिग्रस्त हो जाती हैं और उनमें रिसाव होने लगता है। और आपके रक्तप्रवाह में थक्का बनाने वाली कोशिकाओं (प्लेटलेट्स) की संख्या कम हो जाती है। इससे आघात, आंतरिक रक्तस्राव, अंग विफलता और यहां तक कि मृत्यु भी हो सकती है।

गंभीर डेंगू बुखार के चेतावनी संकेत

चेतावनी के संकेत आमतौर पर आपके बुखार के जाने के पहले या दो दिन बाद शुरू होते हैं, और जिनमें निम्नलिखित संकेत और लक्षण शामिल हो सकते हैंः-
-गंभीर पेट दर्द होना
-लगातार उल्टी होना
-मसूड़ों या नाक से खून आना
-मूत्र, मल या उल्टी में रक्त आना
-त्वचा के नीचे रक्तस्राव, जो खरोंच जैसा लग सकता है
-सांस लेने में कठिनाई होना (मुश्किल या तेजी-तेजी सांस लेना)
-थकान आना
-चिड़चिड़ापन या बेचैनी होना

यदि आपने हाल ही में किसी ऐसे क्षेत्र का दौरा किया है जहां पर डेंगू बुखार से पीड़ित लोग थे। यदि आपको बुखार हो गया है और आप किसी भी उपर्युक्त चेतावनी के लक्षण से ग्रसित हैं, तो तत्काल चिकित्सक से परामर्श लें।

Imran Khan
Imran Khan
[Imran] has spent over [X] years in the media industry, honing [his/her/their] craft in political analysis. At Notdnews, [he] are committed to delivering in-depth coverage that resonates with readers and sparks meaningful conversations.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments