नई दिल्ली।
66वें नेशनल स्कूल गेम्स के तहत दिल्ली में आयोजित ओपन साइट एयर राइफल प्रतियोगिता में फरीहा फलक ने ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना साधा। उन्होंने यह पदक व्यक्तिगत श्रेणी में 344 अंक हासिल कर जीता। नेशनल स्कूल खेलों का आयोजन स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से किया गया था। 14 वर्षीय फरीहा अपने पिता फलक शेर आलम और मां आयशा फलक के साथ कनॉट प्लेस में रहती हैं। उनके पिता ने बताया कि फरीहा का यह पहला नेशनल स्तर का पदक है। वह वर्तमान में 9वीं कक्षा में पढ़ती हैं। उनका सपना है कि वह शूटिंग में देश का परचम विश्व भर में फहरा सकें।