राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने लोगों को धोखा देने का काम किया है, सभी वादे झूठे साबित हुए
बीजेपी पर भी साधा निशाना, कहा, आज देश बेरोज़गारी और महंगाई की मार झेल रहा है
दलितों, मुस्लिमों, कमजोर वर्गों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने की अपील
राजस्थान।
बसपा ने बुधवार को ‘सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा’ का आगाज राजस्थान के धौलपुर से किया। बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कॉर्डिनेटर श्री आकाश आनंद के नेतृत्व में प्रदेश स्तरीय सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा का 16 अगस्त को संधू पैलेस धौलपुर से आरंभ हुआ।
उन्होंने कहा, ‘राजस्थान की कांग्रेस सरकार सर्व समाज विरोधी है।खासकर दलितों पर अत्याचार के कई मामले सामने आए लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंगी. युवा और महिलाएं परेशान हैं. कांग्रेस की सरकार ने वादा किया था कि बेरोज़गारों को 3500 रुपये महीना देने का, कई लाख युवाओं को रोजगार देने का, सस्ती गैस सिलिंडर देने का, महिलाओं को मुफ़्त शिक्षा देने का, उन सभी वादों को अभी तक पूरा नहीं किया गया। सभी वायदे चुनावी निकले। एक बार फिर चुनाव नजदीक आने वाले हैं। कांग्रेस के बड़े नेता आपके बीच में आकर एक बार फिर खोखले वादे करेंगे। हमें सतर्क रहना है।’
श्री आनंद ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर मुखर रूप से हमलावर होते हुए कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था ताख पर है। “जो सरकार राज्य की महिलाओं को सुरक्षा न दे पाए, उस सरकार को राज्य की गद्दी पर बैठने का कोई हक़ नहीं है। आज यहाँ 9 साल की बच्ची का बलात्कार हो जाता है लेकिन सरकार कोई ठोस क़दम नहीं उठा पाती है। इन्हें सत्ता में बने रहने का कोई हक़ नहीं है। मैं आपको सावधान करने आया हूँ कि चाहे कांग्रेस हो या भाजपा, दोनों एक जैसे हैं। 2014 में लोगों को धोखा देकर उनसे वोट लिया गया। नतीजा ये हुआ कि आज देश बेरोज़गारी और महंगाई की मार झेल रहा है। जो लोग 2014 से पहले गैस के बढ़ते दाम पर सड़कों पर निकल जाते थे आज उन्हें पेट्रोल की बढ़ती क़ीमतों पर कोई मलाल नहीं है।”
श्री आकाश आनंद ने लोगों से आह्वान किया कि सभी लोग बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर के सिपाही बनकर बच्चे-बच्चे को इस मिशन से जोड़ेंगे और समाज को एकजुट करेंगे और इस देश को फिर से समतामूलक विचारों पर चलकर एक प्रगतिशील समाज बनाने की ओर क़दम बढ़ाएंगे।
रामजी गौतम (राज्यसभा सांसद) डॉ. अशोक सिद्धार्थ व सुरेश आर्य तथा भगवान सिंह बाबा प्रदेश अध्यक्ष बीएसपी शामिल हुए। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव करन सिंह भंडारी जिला अध्यक्ष अमर सिंह बंसीवाल सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे।