नई दिल्ली।
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेत्रा शाहरुख खान अक्सर अपनी महंगी चीजों को लेकर लाइमलाइट में बने रहते हैं। किंग खान के पास महंगी से महंगी कई चीजें मौजूद है जिसके बारे में शायद आप जानते भी नहीं होगें। यहीं कारण है कि एक्टर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक्टर की एक महंगे कप के बारे में बताने वाले हैं जिसकी कीमत से लेकर फीचर्स तक आपको हैरान कर देंगे।
यूं तो शाहरुख के पास कई फैंसी चीजें हैं जो उनके करीबी लोगों और फैन्स को खूब पसंद आती हैं। इन्ही में से एक कप भी है जिसकी कीमत किसी आम व्यक्ति के एक महीने की सैलरी के बराबर भी हो सकती हैं। शाहरुख खान इस कॉफी मग से एक वीडियो में कॉफी पीते नजर आ रहे है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
शाहरुख खान का कॉफी मग क्यों है खास
शाहरुख खान ने साल 2017 में एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में देखा गया कि जिस कॉफी मग से शाहरुख कॉफी पी रहे है उसकी कीमत हजार या 10 हजार नहीं बल्कि 35 हजार रुपये के आसपास है। किंग खान जिस कॉफी मग का इस्तेमाल करते दिखे थे वो हीटर और एलईडी लाइटिंग फीचर्स से लेस है। इसकी मदद से आप अपने कॉफी को करीब 3 घंटे तक एक सेट टेंपरेचर पर रख सकते हैं। इतना ही नहीं, इसके साथ एक चार्जर भी आता है। यह एमर ट्रैवल मग 2 प्लस कॉफी मग है। आप चाहे तो इसे 1 हजार के डिस्काउंट पर ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। ऑनलाइन आपको यह 34 हजार का अभी मिल जाएगा। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब एक्टर को उनकी महंगी चीजों के साथ देखा गया है। एक्टर के पास कई महंगी चीजें मौजूद है।
शाहरुख खान कार के हैं शौकीन
शाहरुख खान के पास लग्जरी कार भी मौजूद है। शाहरुख के पास Bentley Continental GT, जिसकी कीमत 14 करोड़ है। Bugatti Veyron और 7 करोड़ की Rolls Royce Coupe जैसी शानदार कारें उनके कलेक्शन में हैं।