
नई दिल्ली।
भारतीय टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा का सामान बुधवार को फ्लाइट के दौरान खो गया। मनिका ने ट्वीट करके इस मामले में एविएशन मंत्री ज्योतिरादित्या सिंधिया से मदद मांगी है। मनिका ने कहा कि इस सामान में उनकी स्पोर्ट्स किट भी शामिल थी। उन्हें एयरलाइंस का कोई अधिकारी कोई जवाब नहीं दे रहा है।
पेरू से लौट रही थी मनिका
मनिका बत्रा पेरू के लीमा में थी जहां उन्होंने डब्ल्यूटीटी हिस्सा लिया। मनिका पहले ही राउंड में वर्ल्ड नंबर 14 जापान की म्यू हिरानो से 11-3, 11-7, 10-12,6-11, 9-11 से हार गई थी। उन्हें मिक्स्ड डबल्स में भी हार मिली। टूर्नामेंट खेलने के बाद भारत लौटते हुए ही फ्लाइट पर उनका सामान खो गया।
मनिका ने ट्वीट करके मांगी मदद
मनिका ने ट्वीट करके लिखा, ‘यह काफी दुखद है केएलएम एयरलाइंस। मेरे बैग्स पर प्राइयोरिटी का टैग लगा हुआ था। मैं बिजनेस क्लास में सफर कर रही थी फिर मेरा सामान खो गया। उस सामान में मेरी स्पोर्ट्स किट भी थी जो कि अगले टूर्नामेंट के लिए काफी अहम थी। एयरपोर्ट के स्टाफ के पास कोई जवाब नहीं है। उन्हें नहीं पता मेरा बैग कहा है। ज्योदिरादित्या सिंधिया सर मेरी मदद करें।
Unbelievable disappointment with @KLM! Priority-tagged baggage lost on a business class flight, including my essential sports kit for an upcoming tournament.Staff at the airport had no answers or any solutions & they had no idea where my bag is.@JM_Scindia sir pls help🙏
— Manika Batra (@manikabatra_TT) August 8, 2023
-contd.. pic.twitter.com/JsZSmKCSt5
मनिका की नजर एशियन गेम्स पर
बत्रा को एशियन गेम्स में मेडल का बड़ा दावेदार माना जा रहा है। वह महिला सिंगल्स के अलावा मिक्स्ड डबल्स में जी साथियान के साथ खेलेंगी। यह जोड़ी वर्ल्ड रैंकिंग में सातवें नंबर पर है। मनिका ने इस साल की शुरुआत में हुई वर्ल्ड टेबल टेनिस चैंपियनशिप के राउंड ऑफ 32 में पहुंचकर इतिहास रच दिया था। वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी थी।