
नई दिल्ली।
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल अपनी आकर्षक मुस्कान और शानदार व्यक्तित्व के लिए खूब पसंद की जाती हैं। वह अपने समय की एक बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं। लंबे टाइम से काजोल एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में और वेब सीरीज में काम करती आ रही हैं। हाल ही में उन्हें लस्ट स्टोरीज 2 और वेब सीरीज द ट्रायल में पावर-पैक परफॉर्मेंस देते हुए देखा गया था। वैसे एक्टिंग के अलावा काजोल अपने लाजवाब वॉर्डरोब कलेक्शन के लिए भी खासा सुर्खियां बटोरती हैं। जी हां, काजोल के पास एक से बढ़कर एक साड़ियों का धांसू कलेक्शन हैं। ये ना सिर्फ ट्रेंडिंग साड़ियां हैं बल्कि काफी एक्सपेंसिव भी हैं।
काजोल की ब्लैक सेक्विन साड़ी की कीमत
बैकलेस ब्लाउज के साथ ब्लैक सेक्विन साड़ी में काजोल को मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर के बाहर स्पॉट किया गया था। काजोल की साड़ी मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से ली गई है। स्टाइलिश लीलैक-ब्लैक सेक्विन साड़ी में स्टोन से जड़े डिजाइनों की बारीक कढ़ाई थी। अगर इस साड़ी की कीमत की बात करें तो ये 3,25,000 रुपये की है। उन्होंने इसे मैचिंग काले रंग के एम्बेलिश्ड बैकलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया था। हल्के मेकअप के साथ काजोल ने डैंगलर्स, घड़ी और हील्स के साथ अपने लुक को निखारा था।
लाखों की है काजोल की फ्यूशिया गुलाबी साड़ी
कुछ दिन बाद ही फ्यूशिया साड़ी में भी काजोल लाइमलाइट चुराती नजर आई थीं। ये साड़ी भी काजोल ने मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से ली थी। 20 जुलाई, 2023 को जियो कन्वेंशन सेंटर में एक ब्राइडल कॉउचर शो लॉन्च में काजोल ने इस साड़ी को कैरी किया था। मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से ली गई इस साड़ी में भी काजोल बहुत ही कमाल की लग रही थीं। काजोल ने एक सेक्विन फ्यूशिया गुलाबी ओम्ब्रे साड़ी पहनी थी और इसे साटन स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ पेयर किया था। इस खूबसूरत साड़ी की कीमत 2,25,000 रुपये है।