नई दिल्ली।
दिल्ली से सटे नोएडा में बाढ़ से हालात बिगड़ने लगे हैं। नोएडा के पॉश इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है। नोएडा में हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से भारी नुकसान हुआ है। पानी बढ़ने से हिंडन नदी से सटे इलाकों में पानी घुस गया है। नोएडा के इकोटेक 3 इलाके में पार्किंग में खड़ी सैकड़ों गाड़ियां पानी में डूब गई है। सोशल मीडिया पर पानी में डूबी इन गाड़ियों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां के हालात कैसे हैं।
करोडों का नुकसान
जानकारी के मुताबिक ओला कंपनी ने फार्म हाउस को किराए पर ले रखा है। यहां ओला की करीब 350 गाड़ियां पार्क की गई हैं। यहां उन गाड़ियों को पार्क किया गया जाता हैं, जिनकी किश्त ड्राइवर नहीं चुका पाते हैं। ऐसी गाड़ियों को ओला फार्म हाउस में रखे हुए हैं। कुछ घंटों की भारी बारिश और हिंडन नदी का पानी एकदम बढ़ जाने के बाद पूरे एरिया में पानी भर गया है। जानकारी के मुताबिक लगभग 350 गाड़ियां पानी में पूरी तरह से डूब चुकी है। गाड़ियों में पानी भर जाने के कारण करोड़ों का नुकसान हुआ है। गाड़ी में पानी भरने के कारण कार मालिकों को इसका नुकसान झेलना पड़ेगा। अगर औसत तौर पर एक गाड़ी की कीमत 8 लाख रुपये भी रखें तो 350 गाड़ियों में पानी घुसने के कारण करीब 28 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।