नई दिल्ली।
आपने आम, लीची, जामुन आदि कई तरह के बगीचे देखे होंगे। यहां माली से छिपकर फल तोड़ने का जो मजा होता है, वो और किसी चीज में नहीं। शहरों में भी लोग अब बगीचे उगाने लगे हैं। इससे न सिर्फ ताजी हवा मिलती है बल्कि लोगों को शहर में ताजे फल खाने को भी मिल जाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सांप के बगीचे के बारे में सुना है? आपको लग रहा होगा कि हम मजाक कर रहे हैं। लेकिन दुनिया में एक ऐसा देश है, जहां सांप का बगीचा मौजूद है।
बता दें कि बगीचों में पेड़ों पर लटके फल देखकर हर किसी का मन खुश हो जाता है लेकिन इस बगीचे के पेड़ों पर किसी तरह का फल नहीं लगता। बल्कि इनकी डालियां सिर्फ सांपों से भरी रहती है। हर डाल पर आपको कई सांप नजर आ जाएंगे। सांप का ये बगीचा मौजूद है विएतनाम में, Trại rắn Đồng Tâm (डोंग टैम स्नेक फार्म) नाम के इस बगीचे में पेड़ों पर सिर्फ सांप दिखाई देते हैं।
होती है सांप की फार्मिंग
विएतनाम के Trại rắn Đồng Tâm में सांपों की खेती होती है। जिस तरह से अन्य खेतों में फल, सब्जियां उगाई जाती है, यहां सांप पाले जाते हैं। इस फार्म में औषधीय सामग्री भी उगाई जाती है। जानकारी के मुताबिक यहां 400 से अधिक प्रकार के जहरीले सांप मौजूद हैं। इनके जहर से दवाइयां बनाई जाती हैं। साथ ही इनके जहर को काटने के लिए भी एंटीडोज बनाए जाते हैं। डोंग टैम स्नेक फार्म में हर साल लाखों पर्यटक आते हैं। उनके लिए सांप का बगीचा हैरत की बात है।
https://www.instagram.com/p/Ctq8iS6gonf/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
लोगों को हुई हैरानी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देख हर कोई हैरान है। इससे पहले ज्यादातर लोगों को ऐसे किसी बगीचे की जानकारी नहीं थी। इसे बनाया गया था रिसर्च के पर्पस से लेकिन आज ये बेहद बड़ा पर्यटक स्थल बन चुका है। 12 हेक्टेयर में फैले इस फार्म में आपको कई तरह की फैसिलिटी मिल जाएगी। इस फार्म में हर साल लगभग पंद्रह सौ लोग सांप के काटे जाने के बाद उपचार के लिए आते हैं। हर दिन यहां एंटीडोज के लिए रिसर्च होती है। ज्यादातर सांप के जहर को काटने के लिए इन्होने दवाई बना ली है।