नई दिल्ली।
भारत-वेस्टइंडीज सीरीज का दूसरा टेस्ट विराट कोहली के लिए स्पेशल रहने वाला है। क्योंकि इस मुकाबले के लिए मैदान पर उतरते ही विराट कोहली उन दिग्गजों के स्पेशल क्लब में शामिल हो जाएंगे। जिन्होंने इंटरनेशनल स्तर पर 500 मैच खेले हैं। बता दें कि इस समय भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच भारत पारी और 141 रन के विशाल स्कोर से जीत चुकी है। टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला 20 जुलाई से शुरू होगा।
सचिन-धोनी के क्लब में शामिल होंगे कोहली
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में विराट कोहली 500वां इंटरनेशल मुकाबला खेलने उतरेंगे। 2008 में डेब्यू करने वाले कोहली 110 वनडे, 274 टेस्ट और 115 टी20 मुकाबला खेल चुके हैं। वे सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ के 500 मैच के क्लब में शामिल हो जाएंगे। कोहली के बल्ले से वनडे में 12,898 रन , टेस्ट में 8555 रन और टी20 में 4008 रन अभी तक निकले हैं। जबकि आईपीएल में भी वह 7263 रन बना चुके हैं।
500 मैच क्लब के 10वें खिलाड़ी बनेंगे
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंटरनेशल क्रिकेट (तीनों फॉर्मेट ) में 500 मैच खेलने वाले 10वें खिलाड़ी बनेंगे। इस क्लब में टॉप पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं। उन्होंने कुल 664 मैच खेले हैं। इसके अलावा महेला जयवर्धने 652 मैचों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। इस क्लब में कुमार संगाकारा, सनथ जयसूर्या, रिकी पोंटिंग, एमएस धोनी, शाहिद अफरीदी, जैक कैलिस और राहुल द्रविड़ शामिल हैं।