नई दिल्ली।
दिल्ली मेट्रो में अब यात्रा करना और आसान हो गया है। अगर आप अपने परिवार के साथ दिल्ली मेट्रो में सफर कर रहे हैं तो आपको अब हर एक के लिए टोकन और मेट्रो स्मार्ट कार्ड खरीदने व रिचार्ज कराने की लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठ कर एक मोबाइल के जरिए 6 लोगों का दिल्ली मेट्रो का टिकट बुक कर सकते हैं। दिल्ली मेट्रो ने इसके लिए एक मोबाइल ऐप लॉन्च कर दिया है। इस ऐप से आप मेट्रो का टिकट खरीद सकते हैं। एक मोबाइल से इस ऐप के जरिए 6 लोगों का टिकट खरीदा जा सकता है। इस ऐप का नाम डीएमआरसी ट्रेवल ऐप रखा गया है। इस ऐप के जरिए आप मोबाइल क्यूआर टिकट्स के जरिए मेट्रो में सफर कर सकते हैं।
बता दें कि अब तक मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों को टोकन लेने या मेट्रो कार्ड रिचार्ज कराने के लिए लंबी लाइनों में लगने का सामना करना पड़ता था। इसमें काफी टाइम भी खराब होता था। डीएमआरसी के एमडी डॉ. विकास कुमार ने दिल्ली मेट्रो का यह नया ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप से यात्री कहीं की भी यात्रा कर सकते हैं। डीएमआरसी ट्रेवल ऐप के जरिए आप आसानी से पेमेंट कर सकते हैं। यहा आपको पेमेंट के लिए यूपीआई, क्रेडिट/डेबिट कार्ड और वॉलेट जैसे कई विकल्प मिलेंगे। आप अपने पसंदीदा पेमेंट ऑप्शन से पेमेंट करके मेट्रो का टिकट खरीद सकते हैं। इसके अलावा आपको इस ऐप में फेयर कैलकुलेटर, स्टेशन इन्फॉर्मेशन, ट्रेवल प्लानर और स्मार्ट कार्ड रिचार्ज जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। यात्री इस ऐप की मदद से आसानी से अपने रूट के बारे में और इंटरचेंज स्टेशंस के बारे में जान सकते हैं।
ऐप से ऐसे खरीदें टिकट
बता दें कि अभी डीएमआरसी ट्रेवल ऐप एंड्रॉयड पर उपलब्ध है। प्ले स्टोर से आप इसको डाउनलोड कर सकते हैं। इसका जल्द ही आईओएस वर्जन भी आएगा। इस ऐप को पहले अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लें। इसके बाद आप gmail या फेसबुक अकाउंट से इस लॉग इन कर सकते हैं। या मोबाइल नंबर के द्वारा अपना अकाउंट बना सकते हैं। इस ऐप में अकाउंट बनाना काफी आसान है। ताकि यात्रियों को ज्यादा परेशानी न हो और जल्द ही अकाउंट बनाकर ऐप का इस्तेमाल कर टिकट खरीद सकें। ऐप में लॉग इन करने के बाद बुक टिकट ऑप्शन को चुनना होगा और उसके बाद जिस स्टेशन से आपको यात्रा करनी है और जिस स्टेशन तक की यात्रा करनी है, उसको चुनने पर टिकट प्राइस, स्टेशन संख्या और जर्नी टाइम दिखाई देगा। जितनी टिकट चाहिए वह संख्या चुन कर इसके बाद पैसे चैक कर कंफर्म कर दें। अपने पसंदीदी पेमेंट मैथेड से पेमेंट कर दें। ऐप में इसके बाद मेाबाइल क्यूआर टिकट दिखाई देगा। इस टिकट को एंट्री और एक्सिट गेट पर शो करना होगा। एक मोबाइल ऐप से अधिकत्तम 6 टिकट ही एक बार में खरीद सकते हैं।