नई दिल्ली।
भारत में इस साल अक्टूबर-नवंबर में वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। इस विश्व कप में पाकिस्तान की टीम के भाग लेने पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। इस बीच पाकिस्तान के खेल मंत्री ने विश्व कप में भाग लेने पर बड़ा बयान दिया है। खेल मंत्री एहसान मजारी ने कहा कि अगर भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आता है, तो हम भी विश्व कप खेलने भारत नहीं जाएंगे।
मजारी ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) मेरे मंत्रालय के अंतर्गत आता है। अगर भारत एशिया कप न्यूट्रल वेन्यू पर खेलना चाहता है तो हम भी भारत में नहीं खेलेंगे और विश्व कप में हमारे मैच का आयोजन भी न्यूट्रल वेन्यू पर होना चाहिए। पाकिस्तान के खेल मंत्री एहसान मजारी का बयान प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की तरफ से उच्च स्तरीय कमेटी के गठन करने के एक दिन बाद आया है। पाक पीएम ने भारत में विश्व कप में हिस्सा लेने वाली टीम के लिए यह उच्च स्तरीय कमेटी गठित की है।
पाक पीएम लेंगे आखिरी फैसला
खेल मंत्री एहसान मजारी ने कहा है कि विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो उच्च स्तरीय कमेटी की अध्यक्षता करेंगे और इस कमेटी में मैं भी एक सदस्य हूं। हम इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को अपनी रिपोर्ट सौपेंगे। प्रधानमंत्री इस पर अंतिम फैसला लेंगे। उन्होंने एशिया कप के हाइब्रिड मॉडल का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान की टीम एशिया कप की मेजबान देश है, देश के क्रिकेट फैंस चाहते हैं कि एशिया कप का आयोजन पूरी तरह पाकिस्तान में हो।
भारत खेल को राजनीति में लाना चाहता है: खेल मंत्री
उन्होंने कहा कि भारत खेल को राजनीति में लाना चाहता है। मुझे नहीं समझ में आता कि भारतीय क्रिकेट टीम को वहां की सरकार पाकिस्तान क्यों नहीं भेजना चाहती, जबकि भारतीय फुटबॉल, हॉकी और शतरंज की टीम पाकिस्तान का दौरा करती हैं।
सुरक्षा का कारण सिर्फ एक बहाना: मजारी
सुरक्षा कारणों के सवाल पर पाकिस्तान के खेल मंत्री ने कहा कि यह कोई मसला ही नहीं है, अभी हाल ही में न्यूजीलैंड की टीम हमारे यहां से खेलकर गई है( इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भी यहां खेला है, पाकिस्तान सुपर लीग में दुनिया भर के विदेशी खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। सुरक्षा का कारण सिर्फ एक बहाना है।